
गुजरात,आहवा-डांग:
राज्य सरकार प्रदेश की सार्वजनिक यात्रियों की परिवहन सुविधा को केन्द्र में रखते हुए अति आधुनिक एवं आरामदायक नई बसों का आवंटन कर रही है। राज्य परिवहन मंत्री श्री हर्ष संघवी द्वारा राज्य की सेवा में गुजरात, एस.टी. विभाग को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है तथा परिवहन सेवा की दिशा में गति लायी जा रही है। जिसके तहत विक्रम सवंत के नववर्ष के आगमन से पहले राज्य के अंतिम छोर पर स्थित आदिवासी क्षेत्र डांग जिले को नई स्लीपर कोच बस आवंटित करने पर जिले सहित सुबीर तालुका के लोगों में विशेष खुशी के साथ दिवाली उपहार पाने की भावना फैल गई है।
गत 13 तारीख को विधान सभा के उप दण्डक श्री विजयभाई पटेल एवं आहवा तालुका पंचायत अध्यक्ष श्री सुरेशभाई चौधरी द्वारा नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 17:45 बजे आहवा से सुबीर होते हुए सोनगढ़ गांधीनगर मार्ग पर चलने वाली पुरानी बस के स्थान पर आवंटित नई स्लीपर कोच बस को प्रस्थान करवाया था। इस अवसर पर विजयभाई पटेल ने राज्य के परिवहन मंत्री श्री हर्ष संघवी और वलसाड डिवीजन के प्रभागीय निदेशक श्री एन.एस.पटेल को विशेष धन्यवाद व्यक्त किया।
आहवा डिपो प्रबंधक श्री किशोरसिंह परमार के अनुसार जब सुबीर तालुका के लोगों को इस नई बस सुविधा के बारे में पता चला तो झरण गांव के लोगों ने उत्साह के साथ नई बस का स्वागत किया और विधि-विधान से पूजा की और राज्य सरकार का सेवा की सराहना करते हुए खुशी व्यक्त की।