
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय उपसंपादक
Key Line Times
राजस्थान,गुलाबपुरा,श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा द्वारा माह के चतुर्थ मंगलवार को आयोजित कैंप दिनाक *25.11.25.* मंगलवार को संस्था परिसर में लगाया गया । संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने बताया की *कैंप में जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी कॉलेज एवम हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर आर के सुरेखा ने अपनी सेवाए प्रदान करते हुए 138 मरीजों को सेवा प्रदान की जिसमें 21 नए मरीज थे* एवम निशुल्क दवा का वितरण किया गया। कैंप के लाभार्थी स्वर्गीय श्रीमती प्रेम कवर धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री जयसिंह जी चौधरी की पुण्य स्मृति में श्री पुखराज जी चौधरी श्रीमती विमला देवी चौधरी अजमेर।
शिविर में अनिल जी चौधरी ने मरीजों को मृगी रोग से बचाव व योगा के बारे में विस्तार से समझाते हुए इसके नियमित रूप से करने पर जोर दिया। संस्था के मूल चंद नाबेडा ने संस्था की गतिविधि की जानकारी दी एवं लाभार्थी परिवार का स्वागत व सभी आभार व्यक्त किया। श्री पुखराज जी चौधरी ने मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभ कामनाएं देते हुए संस्थान के कार्यों की सराहना की। लाभार्थी परिवार से श्रीमती पुष्पा देवी बरमेचा,सज्जन कंवर चोरड़िया, गुणमाला पोखरणा,राकेश बरमेचा, संदीप चोरड़िया, सम्पत पोखरणा, नितेश चौधरी, राहुल बरमेचा, शुभम् कावड़िया ने कैंप में पधारकर सेवा प्रदान की। कैंप में मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए पूरे नवंबर माह की निःशुल्क भोजन सेवा का लाभ स्वर्गीय श्रीमती प्रेम कवर धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री जयसिंह जी चौधरी की पुण्य स्मृति में श्री पुखराज जी चौधरी श्रीमती विमला देवी चौधरी अजमेर के द्वारा लिया गया है। आभार/धन्यवाद इसमें 250 से अधिक व्यक्ति लाभान्वित हुए। शिविर में संस्थान से मूल चंद नाबेडा, पारस जी बाबेल,सुशील चौधरी, प्रेम जी नाहटा,दिनेश जोशी, प्रेम जी पाडलेचा, फ़तहलाल जी कांठेड़,,दिलीप पाराशर, अनिता रांका, ज्योति सेठी सहित गणमान्य व्यक्तियो ने सेवाएं प्रदान की। शिविर का संचालन अनिल जी चौधरी ने किया।

