
बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से…

दिल्ली,दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिले के अंतर्गत भारत नगर थाना क्षेत्र मे फेंका महिला के और उसके 5 साल के बच्चे की पर एसिड।
यह घटना बृहस्पतिवार देर शाम 7:00 से 7:30 के बीच की है। एक महिला सावन पार्क से आकर भारत नगर इलाके में सप्ताहिक बाजार मे कपड़े की दुकान लगाती है। महिला एवं उसके पांच वर्षीय बच्चे पर किसी अज्ञात शख्स ने तेजाब फैंक दिया जिससे महिला एंव उसका बच्चा एसिड अटैक से घायल हो गये हैं। जबकि हमलावर अज्ञात शख्स घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने एसिड अटैक की सूचना मिलने पर मौकाए वारदात पर पहुंच कर महिला एवं उसके बच्चे को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में उत्तर पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त जितेंद्र कुमार मीणा का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है एसिड अटैक का हमलावर जल्दी ही गिरफ्तार होगा।
आर.के.जैन
एडिटर इन चीफ
Key Line Times






