SATISH JAIN, ASSOCIATE EDITOR ALL INDIA {From Tamilanadu}
Key Line Times
हिमाचल प्रदेश, स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर स्वयंसेवी रक्तदान संस्थान ‘कांगड़ा सेवियर्स’ ने जिला प्रशासन कांगड़ा की सहायता से ’स्वतंत्रता दिवस रक्तदान शिविर – धर्मशाला 2025’ का आयोजन पुलिस लाइन्स धर्मशाला में 15 अगस्त 2025 को सम्पन्न किया। इस अवसर पर 45 रक्तदाताओं ने इस महादान के प्रति अपनी उदारता और प्रतिबद्धता का परिचय दिया जिनमें हिमाचल पुलिस, NCC, भारतीय जीवन बीमा निगम, धर्मशाला के स्थानीय निवासी एवं गणमानीया व्यक्तियों ने भाग लिया। रक्तदान शिविर में माननीय चौधरी चंद्र कुमार, राज्य मंत्री, कृषि और वानिकी पशुपालन, ने सभी को रक्तदान के पवित्र कर्म के लिए प्रोत्साहित एवं मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि रक्तदान एक महादान और जीवनदान है। श्री हेमराज बैरवा, आईएएस, उपायुक्त कांगड़ा, ने ‘कांगड़ा सेवियर्स’ को उनके उत्कर्ष कार्य के लिए बधाई दिया। । जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला ने इस अवसर पर अपना बहुमूल्य सहयोग दिया। इस अवसर पर 100 से भी अधिक बार रक्तदान कर चुके परविंदर सिंह, विकास अधिकारी भारतीय जीवन बीमा निगम, कर्नल जीत बहादुर (रि∙), मृदुल शर्मा, ज्योति माथुर, प्रो∙(डॉ∙) मलकीत सिंह, मनीष गुप्ता, विकास वर्मा और राकेश मेहता शिविर के संचालन में मुख्य प्रतिभागी रहे। कर्नल जीत बहादुर (रि∙) ने बताया कि ’स्वतंत्रता दिवस रक्तदान शिविर – धर्मशाला’ हर वर्ष एक पर्व की तरह मनाया जाता है। इस अवसर पर ’कांगड़ा सेवियर्स’ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, पवन गुप्ता एवं तरुण तलवार भी उपस्थित थे। इस अवसर पर ‘कांगड़ा सेवियर्स’ ने अपने प्रायोजक एपेक्स पल्स पॉइंट एवं राणा एसोसिएट्स धर्मशाला और गुलज़ार ग्रुप लुधियाना का आभार प्रकट किया।