
रामदेव सजनाणी, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
राजस्थान,सोनी ने 69वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 में बांसकूद (पॉल वाल्ट) में राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) जीता है। इसके बाद, उन्होंने स्पोर्टस स्कूल बीकानेर में आयोजित ट्रायल में 2.50 मीटर (लगभग 8.5 फिट) का जम्प लगाकर राष्ट्रीय स्तर पर चयन करवाया है।सोनी अब हिसार (हरियाणा) में होने वाली 69वीं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य की तरफ से खेलेंगी। उनकी इस उपलब्धि पर हम उन्हें बधाई देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उत्साहवर्धन, प्रोत्साहन व अवसर देने की आवश्यकता है।

